मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज बारिश की संभावना जताई है और ये बारिश अगले 2-3 दिनों तक जारी रह सकती है। वहीं झारखण्ड में अभी बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। जबकि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में आज मौसम में बादल छाये रहेंगे और रात से बारिश भी शुरू हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के सात जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। त्रिशूर और मलप्पुरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में गुरुवार तक भारी बारिश जारी रहेगी और उसके बाद तीव्रता कम हो जाएगी। अगर बात जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की करें तो यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर में भूस्खलन की भी संभावना जताई गई है। वहीं बंगाल में गंगा किनारे के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली भी गिर सकती है।