फतेहाबाद में शनिवार अलसुबह बारिश हुई। बारिश के कारण अनाज मंडी में लगी हजारों क्विंटल गेहूं की ढेरियां और बोरियां भीग गई। पिछले एक सप्ताह से भी उठान कार्य में तेजी नहीं आने के कारण किसानों व व्यापारियों की गेहूं खुले आसमान के नीचे रखी हुई थी।
शुक्रवार को तो मंडी में जगह नहीं होने के कारण गेहूं की ढेरियां अनाज मंडी के बाहर सड़क किनारे लगानी पड़ी थी। पहले से मौसम खराब होने का अलर्ट होने के बावजूद प्रशासन उठान कार्य में तेजी लाने में नाकाम रहा। उठान की गति इतनी धीमी है कि पिछले एक सप्ताह में मात्र 14.11 प्रतिशत गेहूं का ही उठान किया गया है।
आढ़ती रामनिवास, राजेंद्र कुमार, योगेश कुमार, जगदीश कुमार आदि ने बताया कि व्यापारियों द्वारा बार-बार उठान कार्य में तेजी करवाने की गुहार प्रशासन से लगाई जा रही थी। मगर अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। उठान कार्य का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के पास पर्याप्त गाड़ियां भी नहीं है। इसी कारण अलसुबह हुई बारिश से हजारों क्विंटल गेहूं भीग गई है।