कार्रवाई के लिए भटक रहा आईटीबीटी का एएसआई, यमुनानगर का मामला!

parmod kumar

0
23

दादी को मृत बताकर पैतृक जमीन धोखे से अपने नाम करवा कर उस पर लोन लेने और केस दर्ज करवाने पर रॉड से हमला करने के आरोपी भाई व नंबरदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस का जवान तारनवाला निवासी प्रदीप कुमार कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। शुक्रवार को वह छुट्टी लेकर लघु सचिवालय पहुंचा। यहां पर उसने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

प्रदीप कुमार की शिकायत पर उसके भाई संदीप कुमार व नंबरदार जितेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का एक केस छछरौली थाना में 24 जनवरी और दूसरा केस सदर जगाधरी थाने में 27 फरवरी को दर्ज है। इसके अलावा पीड़ित के भाई संदीप कुमार व सरपंच भाभी मोनिका देवी पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर प्रदीप कई माह से कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। उसका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

 

सीएम विंडो पर दी शिकायत में तारनवाला गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है। अक्सर घर से बाहर रहता है। उसकी पत्नी, मां व दादी सोना देवी घर पर रहती है। उसके पिता वेद प्रकाश की गांव तारनवाला में जमीन थी। 17 नवंबर 2017 को उसके पिता का निधन हो गया था।