10वीं कक्षा के बाद रोजगार परक कोर्स में दाखिला लेने वालों में आईटीआई का बड़ा क्रेज है। इस साल विभिन्न ट्रेड में दाखिला के लिए प्रदेश में 68697 युवाओं ने आवेदन किया था। पहली मेरिट लिस्ट में काउंसिलिंग नहीं कराने वाले, ट्रेड बदलने वाले 500 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा में आईटीआई की पहली लिस्ट में शामिल होने के बाद भी काउंसिलिंग नहीं कराने वाले या फिर ट्रेड बदलने वालों के लिए सोमवार को पोर्टल खुल गया। मंगलवार तक इस पर आवेदन किया जा सकेगा, परंतु इसके लिए आवेदक को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। 7 जुलाई को दूसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी होगी।
10वीं कक्षा के बाद रोजगार परक कोर्स में दाखिला लेने वालों में आईटीआई का बड़ा क्रेज है। यही वजह है कि इस साल विभिन्न ट्रेड में दाखिला के लिए प्रदेश में 68697 युवाओं ने आवेदन किया था। इसमें से 10072 आवेदक अकेले हिसार के राजकीय मॉडल आईटीआई तोशाम रोड के लिए आया था। बीते सप्ताह दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन पहली लिस्ट के सापेक्ष करीब आधी सीटें ही भर पाईं।
काउंसिलिंग नहीं कराने वालों में बड़ी संख्या ऐसे आवेदकों की है, जिन्होंने मनमाफिक ट्रेड नहीं मिलने के चलते किनारा कर लिया। अब ऐसे आवेदकों को दूसरी काउंसिलिंग से पहले आवेदन का मौका दिया गया है। सोमवार व मंगलवार को पोर्टल पर आवेदन हो सकेगा। इसके लिए आवेदक को 500 रुपये शुल्क जमा करने होंगे।
जिन विद्यार्थियों को पहली काउंसिलिंग में कहीं भी ट्रेड नहीं मिली और वे अपनी पसंद को बदलना चाहते हैं तो उनको अपने अंक प्रतिशत के अनुसार ट्रेड मिल सकता है। इसके अलावा जिनको पहली लिस्ट में मनचाहा ट्रेड नहीं मिला और उन्होंने काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया वे अब 500 रुपये जमा कर अपना ट्रेड व वरीयता क्रम बदल सकते हैं।