आज 9 बजे से शुरू होगी ITI काउंसिलिंग: 26 सितंबर तक चलेगी एडमिशन प्रक्रिया

Parmod Kumar

0
105

हरियाणा के करनाल में आज से ITI में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया। जिलेभर की 10 ITI में आज सुबह 9 बजे से काउंसिलिंग शुरू होगी। उसके बाद विद्यार्थी आज से 26 अगस्त तक दस्तावेजों की जांच करवा कर फीस जमा करवा सकते हैं, लेकिन इस बार एडमिशन लेना आसान नहीं होगा। 10 ITI में कुल 3952 सीटें है, जिन पर 10165 विद्यार्थियों को दाखिला चाहिए। सीटों से 3 गुना आवेदन आए हैं। जिस मोबाइल नंबर को विद्यार्थी ने आवेदन के दौरान रजिस्टर्ड किया था, मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों के पास उसी मोबाइल फोन पर समय-तिथि और संस्थान का नाम भेजा जाएगा। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इसी मैसेज के आधार पर संस्थान में पहुंचें। विद्यार्थी के मोबाइल फोन पर जो मैसेज भेजा जाएगा, उसी के आधार पर आना होगा। प्रथम चरण में 24, 25 और 26 अगस्त को दाखिले लिए जाएंगे। जिस भी विद्यार्थी के पास मैसेज जाए, उस विद्यार्थी को अपने मूल दस्तावेजों के साथ उनके 2 सेट फोटो स्टेट, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड के अलावा फैमिली ID लानी होगा। बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एडमिशन को लेकर उनकी तरफ से तैयारियां पूरी हैं। इस बार संस्थान में अनुदेशकों की देखरेख में 4 टीमें बनाई गई हैं। विद्यार्थी को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए 4 हेल्प डेस्क के अलावा एक पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। ट्रेड के अनुसार दाखिले के लिए टीमों की तैनाती की गई है। फीस काउंटरों पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं।