पंजाब के पटियाला में नाके पर ड्यूटी कर रहे पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह की निहंग ने कर्फ्यू पास मांगने पर कलाई काट दी थी, उसके बाद पीजीआई के डॉक्टरों ने लंबे ओप्रशन के बाद उसकी कलाई जोड़ दी थी, आज पंजाब के डीजीपी ने जाबांज योद्धा हरजीत सिंह के बेटे को सीधा सिपाही के पद पर भर्ती करने का लेटर सौंपा, वहीं दोपहर बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गयी पंजाब पुलिस ने अपने जाबांज अफसर का स्वागत करने के लिए बैंड बाजे के साथ घर तक छोड़कर आये, आपको बता दें की पुरे देश में पंजाब पुलिस के डीजीपी की पहल पर एक दिन सभी पुलिस कर्मचारियों ने अपने सीने पर हरजीत सिंह का बैच लगाकर मैं भी हरजीत सिंह बनकर ड्यूटी की, देखिये ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें.
जाबांज हरजीत सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज, पुलिस ने बैंड बाजे के साथ घर पहुंचाया, बेटा सिपाही भर्ती
Parmod Kumar