संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई बड़े खुलासे किये, उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी को लेकर जो कमेटी बनायीं है, उसमें SKM को शामिल नहीं किया गया है, इस कमेटी में वो लोग हैं जो तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते थे, ऐसे में किसानों को एमएसपी कैसे मिलेगी, दूसरा जो कृषि मंत्री ने बयान दिया है कि वे एमएसपी की गारंटी नहीं दे सकते हैं, ऐसे में साबित हो रहा है कि सरकार अपने वायदे से मुकर चुकी है, अब किसान बड़ा आंदोलन लड़ने के मूड में हैं, इसको लेकर दिल्ली में 22 अगस्त को जंतर मंत्र पर मीटिंग बुलाई है, उससे पहले सुनाम में किसानों की बड़ी महापंचायत शहीद उधम सिंह के जन्म दिहाड़े पर रखी गयी है, देखिये ये वीडियो