जागरूकता -बिना डॉक्टरी सलाह के न करे कोई भी प्रयोग, वरना जान भी जा सकती है ; जानिए पूरा मामला

Rajni Bishnoi

0
483
Awareness

 

कई दिनों तक शरीर में मशरूम की चाय इंजेक्ट करने के कारण जॉन्डिस, डायरिया और बेहोशी से जूझ रहा था 30 साल के एक शख्स के ब्लड में मशरूम उगने का मामला सामने आया है। अमेरिका में मैजिक मशरूम से बनी चाय को एक शख्स ने इंजेक्शन के जरिए शरीर में इंजेक्ट कर लिया। इसके बाद उसकी हालत इतनी बिगड़ी की आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

ब्लड में संक्रमण की पुष्टि हुई

इस मामले पर अमेरिका की क्रेटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन ने रिसर्च की। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी शख्स पहले ही बाइपोलर डिसऑर्डर और डिप्रेशन से जूझ रहा था। वो इससे पहले अफीम भी लेता था। खुद का इलाज करने के लिए उसने सिलोसायबिन मशरूम से तैयार चाय को शरीर में इंजेक्ट किया। अस्पताल में जांच के दौरान ब्लड में फफूंद और बैक्टीरिया के संक्रमण की पुष्टि हुई।

इंटरनेट पर इलाज के तरीके खोज रहा था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज खुद का इलाज करने के लिए लगातार नए-नए तरीके खोज रहा था। इंटरनेट पर उसे एक रिसर्च मिली। रिसर्च में दावा किया गया था कि मैजिक मशरूम में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो डिप्रेशन को घटा सकते हैं। इसी से प्रेरित होकर अमेरिकी शख्स ने बिना किसी डॉक्टरी सलाह के कई दिनों शरीर में मशरूम की चाय इंजेक्ट की।

स्किन पीली पड़ी, बेहोश हुआ और होंठ नीले पड़े

कई दिनों तक चाय लेने के बाद उसमें जॉन्डिस, डायरिया, बेहोशी और सुस्ती जैसे लक्षण दिखने लगे। लक्षण गंभीर होने पर फैमिली मेम्बर्स ने उसे आईसीयू में भर्ती कराया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज की स्किन पीली पड़ गई थी। होंठ हल्के नीले पड़ गए थे। नाखून का आकार बिगड़ रहा था। पेट में दर्द महसूस हो रहा था।

ऑर्गन फेल होने के लक्षण दिख रहे थे

रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज में ऑर्गन फेल होने के लक्षण दिख रहे थे। ब्लड रिपोर्ट में बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। हॉस्पिटल में कुल 22 दिन तक उसका इलाज चला। 8 दिन वो आईसीयू में रहा। वैज्ञानिकों का कहना है, लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। बिना डॉक्टरी सलाह के कुछ भी प्रयोग करने से बचें।