जेल मंत्री की ‘कोठी’ का नाम ले किया जेल सुपरिडेंट ‘पातड़’ को फ़ोन, गाड़ी को अंदर जाने दो, एफआईआर

Parmod Kumar

0
436
हरियाणा की यमुनानगर जेल में एक शख्स ने फ़ोन करके कहा कि मैं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की सिरसा कोठी से बोल रहा हूं, मेरा साथी छुट्टी काटकर आ रहा है, उसके लिए गेट खोलो, गाड़ी अंदर करनी है, जब जेल सुपरिडेंट संजीव पातड़ ने मना किया तो फ़ोन कट गया, उसके बाद कन्फर्म किया गया तो जेल मंत्री की कोठी में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जिसने फोन किया हो, अब यमुनानगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, आरोपी सिरसा का रहने वाला प्रदीप अहलावत बताया जा रहा है, जिसको पकड़ने के लिए यमुनानगर की सीआईए 1 छापेमारी कर रही है, देखिये ये था पूरा मामला?