गुड़गांव : सबकुछ प्लान के अनुसार हुआ तो जिले में जाम कम होगा और आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। बुधवार देर शाम दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी की बैठक हुई। इसमें गुड़गांव के लिए करोड़ों के प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिल गई। अब उम्मीद है कि दिल्ली से गुड़गांव के लिए एक वैकल्पिक रोड मिलेगी, जिससे सरहौल टोल सहित अन्य बॉर्डर पर जाम कम होगा। बसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग से बायोडायवर्सिटी पार्क तक नई रोड बनाने का प्लान है। पहले दो रूटों पर सर्वे चल रहा था। हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक की सड़क का काम जल्द शुरू होगा।
हाइवे पर बिलासपुर चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर के लिए नए सिरे से टेंडर लगाए जाएंगे। गुड़गांव से झज्जर रोड को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा साथ लगते जिले फरीदाबाद में मोहना के लोगों को कनेक्टिविटी मिलेगी। केएमपी से कटरा तक की कनेक्टिविटी का काम जल्द पूरा होगा।
कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू
मीटिंग में चर्चा के लिए प्रदेशभर के 12 प्रॉजेक्ट रखे गए। इनमें से गुड़गांव के कई प्रॉजेक्ट का काम शुरू करने और कई की डीपीआर तैयार करने के आदेश नितिन गडकरी ने दिए हैं। इस मीटिंग में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, प्रिंसिपल सेक्रेट्री वी़ उमाशंकर, मुख्यमंत्री के सलाहकार डीएस ढेसी और एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहे।
6 पॉइंट पर काम हुआ तो आसान होगा सफर
1. शहर के सरहौल टोल पर आने वाले समय में जाम कम होगा। दिल्ली के बसंत कुंज से गुड़गांव के एमजी रोड पर बायोडायवर्सिटी पार्क तक एक रोड बनेगी। यहां दीवार के साथ से यह रोड निकलेगी। करीब दस किलोमीटर की यह सड़क दिल्ली से गुड़गांव के बीच होगी। पहले यहां दो रूट पर सर्वे चल रहा था। अब यह फाइनल हो गया है। डीपीआर के आदेश दिए गए हैं। एंबियंस मॉल के निकट से आने वाली रोड पर फोरेस्ट क्लीरियंस का मामला था, इसलिए यह रूट चेंज किया गया।
2. एनएच-48 पर दिल्ली-जयपुर हाइवे के बीच गुड़गांव के बिलासपुर चौक पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी आएगी। यहां 600 मीटर एरिया में चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कई साल से चल रहा है। 140 करोड़ के इस प्रॉजेक्ट के नए सिरे से टेंडर होंगे। पुराने ठेकेदार को हटा दिया गया है। यहां पर दोनों ओर दस-दस मीटर की चौड़ी सर्विस लेन पर अभी ट्रैफिक चल रहा है। इसकी डेडलाइन 27 जुलाई को बीत चुकी है। टेंडर के आदेश दिए गए हैं।
3. हाइवे के हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी रोड को मंजूरी मिल गई है। यहां करीब 260 करोड़ रुपये खर्च होंगे। छह लेन की यह रोड है। यहां ऐलिवेटिड रोड बनेगी। फ्लाईओवर का प्लान का प्लान उमंग भारद्वाज चौक पर है। यहीं से मेट्रो का रूट भी तय है। जीएमडीए, एनएचएआई और एचएमआरटीसी का यह प्रॉजेक्ट है। इस पर काम में तेजी के आदेश दिए गए हैं।
4. गुड़गांव-फर्रूखनगर-झज्जर रोड को चौड़ा किया जाएगा। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे से निकलते ही जर्जर व तंग रोड है। पीडब्ल्यूडी और जीएमडीए की यह सड़क है। यहां पर हर दिन 50 हजार वाहनों की मूवमेंट है। इसे चौड़ा करने का प्लान जीएमडीए ने बनाया है। इसके लिए डीपीआर के आदेश दिए गए हैं।
5. फरीदाबाद के गांव मोहना के लोगों को अब कनेक्टिविटी मिलेगी। इसको लेकर कई बार लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। इसकी डीपीआर के आदेश केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने दिए हैं। फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पैच को एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया गया है। मोहना गांव को जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
6. केएमपी को बवाना-सोनीपत रोड से कनेक्ट करने के लिए इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू के कटरा रोड के साथ जोड़ने का मंजूरी मिली है। दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट जोड़ने की मंजूरी दी गई है।