होम Haryana News अग्निवीर योजना के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा को गांवों में मिला समर्थन

अग्निवीर योजना के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा को गांवों में मिला समर्थन

lalita soni

0
72

अग्निवीर योजना व भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ में गांव गोद से शुरू हुई युवा जन आक्रोश पदयात्रा आज दूसरे दिन के पड़ाव में गांव बशीरपुर, निजामपुर, नारेड़ी मौखूता, बामनवास पहुंची, जहां इंजीनियर तेजपाल यादव का लोगों ने स्वागत किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंजीनियर तेजपाल यादव ने कहा कि आज संवैधानिक संस्थाएं पंगु बन गई है, सरकार ने निजीकरण शुरू करके लोगों को आर्थिक बर्बादी में धकेलना शुरू कर दिया है। आज बहुत बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है, सरकारी नौकरियों को कच्चे पर रखा जा रहा है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा आरम्भ किये गए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का जिक्र करते हुए कहा कि आज अधिकांश कर्मचारियों को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से भर्ती न करके हरियाणा कौशल रोजगार निगम से भर्ती किया जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ सेना की जो सर्वोच्च सम्मान की नौकरी होती है, उसे भी अग्निपथ योजना के माध्यम से कच्चे पर रख दिया गया है। इसका साफ मतलब है किसान और किसान के बेटे जवान पर चारों तरफ से मार हो रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा को मिलते जनसमर्थन से साफ संकेत मिलता है कि अंदरखाने लोगों में भाजपा सरकार के प्रति भारी नाराजगी व रोष है।