हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार शुरू हो गया है। अंबाला कैंट के रेस्ट हाउस में विज लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। जनता दरबार में झूठी शिकायत देने वालों पर विज ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान रक्षा मंत्रालय में तैनात विकास कुमार ने बताया कि उसने 1 करोड़ 22 लाख रुपए रिश्तेदार को गाड़ी की एजेंसी के लिए दिए थे, लेकिन जिसको उन्होंने पैसे दिए थे, उसकी कुछ दिन बाद मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। 4 बार वह भिवानी SP से मिल चुके हैं। जवान ने गृह मंत्री से कहा कि हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब उसके पास किराए के पैसे भी नहीं है। 1000 रुपए लेकर वह अंबाला पहुंचा है। अनिल विज ने सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है। विज ने कहा कि हमने हुड्डा को खत्म कर दिया है। दरअसल, ITBP जवान अशोक कुमार HSVP पंचकूला की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जवान ने कहा कि HUDA कार्रवाई नहीं कर रहा। इस पर अनिल विज ने कहा कि हमने HUDA को खत्म कर दिया है, अब वह HSVP है। गृह मंत्री अनिल विज ने धारा 498
( पति या पति के रिश्तेदार द्वारा पत्नी से क्रूरता करना) के तहत हुए प्रदेश भर में दर्ज हुए केसों की रिपोर्ट मांगी है। विज ने कहा कि इन मामलों में पुलिस ने 2-2 साल से कार्रवाई नहीं की है।