कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के करीब तीन सप्ताह बाद जानेमाने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। बीत दिनों से उनकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही थी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गुरुवार को बताया था कि गायक को अभी तक लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांच अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बालासुब्रमण्यम को पांच अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था। उन्हें ईसीएमओ एवं अन्य लाइफ सपोर्ट पर रखा गाय था। पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी हालत और खराब हो गई थी जिससे उन्हें अधिकतम लाइफ सपोर्ट दिया गया था। 21 अगस्त को उनके बेटे एसपी चरण ने बताया था कि उनके पिता जांच में निगेटिव पाए गए हैं।