‘जेल में होना चाहिए इसे मारपीट मामले पर फूटा Janhvi Kapoor का गुस्सा!

parmodkumar

0
65

ये मामला 22 जुलाई का बताया जा रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलाके में मौजूद एक डॉ. क्लीनिक में काम करने वाली महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ ये बदसलूकी हुई है। एक बहस के बाद आरोपी का पार चढ़ गया और उसने लात घूंसों से रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं वह उसके बाल खींचकर घसीटता हुआ नजर आ रहा है, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं।

इस पर आप जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर रिएक्शन दिया है और लिखा है- ऐसे आदमी को तो जेल में होना चाहिए। ये दर्शाता है कि आपकी परवरिश किस तरह से हुई है। शर्म आनी चाहिए और हमें खुद शर्म आती है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और आरोपियों को कोई सख्त सजा नहीं मिलती है। उसे क्या लगता है कि वह किसी पर हाथ उठा सकता है। जुर्म करने वाले अपराधियों की मानसिकता का पता इससे ही लगता है।

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में जाह्नवी कपूर को आखिरी बार स्क्रीन पर देखा गया था। आने वाले समय में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) में नजर आएंगी। वैसे तो परम सुंदरी को इसी 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसकी रिलीज फिलहाल टाल दी गई है और फैंस नई रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।