Jaskaran Kang बने Sirsa में सरपंचों के President, Ved Kusumbhi को Vice President की जिम्मेदारी

Parmod Kumar

0
193

सिरसा जिले के सरपंचों ने आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एक मीटिंग कर अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें सर्वसम्मति से ऐलनाबाद खंड के गांव शेखूखेड़ा के सरपंच जसकरण सिंह कंग को जिला का प्रधान नियुक्त किया गया है, इसके साथ कुसुम्भी के सरपंच वेदप्रकाश को उप प्रधान की जिम्मेदारी दी है, देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़