जसविंदर संधू ने बेटे की इनेलो में घर वापसी, अभय चौटाला ने शराब घोटाले पर किया खुलासा, कौन है मीनू?

Parmod Kumar

0
966
अभय सिंह चौटाला ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लॉक डाउन में हुआ शराब घोटाले पर कई बड़े खुलासे किये हैं, चौटाला ने कहा है कि जो रिपोर्ट आईपीएस श्रीकांत जाधव सरकार को सौंपेंगे उसमे दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है, एक अफसर है तो दूसरा मीनू नाम का व्यक्ति है, आखिर कौन है ये मीनू, देखिए आज पेहोवा से इनेलो के विधायक रहे जसविंदर संधू के बेटे ने फिर से इनेलो में घर वापसी की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह