होम Haryana News छोटूराम जयंती पर जसिया में होगा जाट महासम्मेलन : बलवान कोटड़ा

छोटूराम जयंती पर जसिया में होगा जाट महासम्मेलन : बलवान कोटड़ा

lalita soni

0
104

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान कोटड़ा ने बताया कि रोहतक के जसिया में छोटूराम जयंती मनाने व सातवां स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के लिए जिला कैथल की कार्यकारिणी की बैठक हुई।

बैठक में जसिया में हर साल मनाने वाली छोटूराम जयंती कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया। जयंती को लेकर बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। आगामी 26 नवंबर को अपने अपने साधनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जसिया पहुंचने की अपील की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान कोटड़ा ने कहा कि लोगों में छोटूराम जयंती मनाने के उपलक्ष्य में काफी उत्साह है। दीनबंधु चौधरी छोटूराम का 143 वां जन्मदिवस जसिया में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आयोजित होने वाले जाट महासम्मेलन में छोटू राम के नाम से निर्माणाधीन संस्थान में आयलट्स और इंग्लिश स्पीकिंग की क्लास की शुरुआत होने जा रही है। इस कार्यक्रम में समाज के पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने की मांग पर भी निर्णय होगा।

इस मौके पर शमशेर नीमवाला, प्रधान सुभाष भागल, रतन पूनिया, रामदिया बलबेहड़ा, प्रेम मलिक, सतवीर मलिक जाखोली, जसमेर सीडा, हरदीप चीका, अमरनाथ सरपंच नरड़, सुरजीत सरपंच हरिपुरा, डा. जयपाल माजरा, डा. दिलबाग जुलानीखेड़ा, सुरेश नरड़, हुजूर सिंह, बलबीर प्यौदा, रतन चंदाना, पंजाब सिंह आदि भी मौजूद थे।