तेज रफ्तार रोडवेज ने जेबीटी शिक्षक को मारी टक्कर; इलाज के दौरान मौत, मृतक के भाई ने लगाया आरोप

lalita soni

0
41

करनाल में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ने रोडवेज बस चालक पर उसके भाई के ऊपर बस चढ़ाने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

JBT teacher hit by speeding road vehicle in Karnal, Death during treatment, brother of deceased alleged

करनाल के मधुबन में सड़क हादसे में घायल एक जेबीटी शिक्षक की रोहतक पीजीआईएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर हरियाणा रोडवेज बस चालक पर टायर चढ़ाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। वहीं परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
बलाना गांव पानीपत निवासी दिलबाग सिंह ने मधुबन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में बतौर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। वह 15 नवंबर को अशोक विहार कॉलोनी मधुबन स्थित अपने भाई अजमेर सिंह के पास कुछ निजी कार्य के लिए आया हुआ था। उसका भाई अजमेर सिंह पानीपत के डाडोला गांव में बतौर जेबीटी शिक्षक तैनात था। उसका भाई सुबह करीब साढ़े सात बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से चला था। वह भी अपने भाई के साथ चल रहा था।
जब वे दोनों पक्के पुल पर मधुबन के सामने करनाल-पानीपत रोड पर ऑटो स्टैंड के पास पहुंचे तो करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने आते हुए उसके भाई के पैरों पर पिछले टायर चढ़ा दिए। जिसके बाद उसका भाई चोट लगने के कारण बेहोश हो गया। वह राहगीरों की मदद से एक प्राइवेट गाड़ी कर अपने भाई को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसके भाई की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।