हुडा सेक्टर में चली जेसीबी, करोड़ों के घरों में सुविधा देना भूली सरकार, चंदे से बेड़ा पार!

Parmod Kumar

0
454
हरियाणा के सिरसा में स्थित हुडा सेक्टर के पार्ट 3 में लोगों ने खुद चंदा एकत्रित करके जेसीबी से ग्रीन बेल्ट को साफ़ करवाया, कभी झाड़ झंखाड़ में घिरा था सेक्टर, अब हो रही है साफ़ सफाई, हुडा विभाग अपनी जिम्मेदारी भूला, जो काम ठेकेदार को करना था वो सेक्टरवासी पैसे एकत्रित करके कर रहे हैं, हुडा रेजिडेंट वेलफेयर के प्रधान की देखरेख में चल रहा है काम, जानिए हुडा सेक्टर वासियों की समस्याएं, न सड़कें और न ही सीवरेज सिस्टम, करोड़ों की प्रॉपर्टी को सुविधाएं देना भूली सरकार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह