जेई-लाइनमेन की लापरवाही: बिना परमट लिए लाइन पर चढ़ाया, करंट लगने से एक की मौत दूसरा झुलसा!

Parmod Kumar

0
131

सिरसा जिले के गांव तारूआना के पास देर शाम को बिजली लाइन पर काम करते हुए एक कर्मचारी की मौत हो गयी जबकि उसका दूसरा साथी झुलस गया, दरअसल, मामला ये था कि ठेकेदार के कर्मचारी बिजली की लाइन को शिफ्ट करने का काम कर रहे थे, उसके लिए पहले जेई को परमट लेना होता है, ताकि लाइन को कट करने के बाद उस पर ठेकेदार के कर्मचारी काम करते हैं, मगर बिना परमट के ही जेई-लाइनमेन ने ठेकेदार के कर्मचारी को लाइन पर चढ़ा दिया, दो तार खींचने के बाद जैसे ही तीसरा तार डालने लगे तो उसमे करंट आ गया, करंट के झटके से दोनों कर्मचारी झुलस गए, जिससे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया, अब पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर जेई-लाइनमेन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है, अभी दोनों फरार हैं, मृतक रणजीत सिंह, गांव पंजुआना का रहने वाला था और बिजली ठेकेदार के पास काम करता था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह