जेईई एडवांस 2023 सिलेबस में बदलाव किया गया, जेईई एडवांस एग्जाम नए सिलेबस के आधार पर होंग।

Parmod Kumar

0
339

जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट आई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जेईई एडवांस 2023 (Jee Advance 2023) सिलेबस में बदलाव किया गया है. यानी 2023 में होने वाले जेईई एडवांस नए सिलेबस (JEE Advanced Syllabus 2023) के आधार पर होंगे. संसोधित सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. जो भी उम्मीदवार जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं वे इस सिलेबस को देखें. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, भौतिकी (physics), रसायन विज्ञान (chemistry) और गणित (Math) जैसे विषयों में बदलाव किए गए हैं.

ऐसे डाउनलोड करे सिलेबस  (How to see JEE Advanced revised Syllabus)

सबे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
उसके बाद सामने दिख रहे JEE Advanced revised Syllabus पर क्लिक करें.
उसके बाद सिलेबस आप डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं.

इस साल, परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा आयोजित की गई थी, और जेईई एडवांस 2021 का परिणाम 15 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया गया था. जेईई एडवांस सिलेबस 2023 (JEE Advanced Syllabus 2023) पर आधिकारिक नोटिस में साफ लिखा है जेईई (एडवांस्ड) 2023 से संशोधित पाठ्यक्रम का पालन किया जाना है. जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा संसोधित सिलेबस के आधार पर की जाएगी.

जेईई एडवांस परीक्षा

जेईई मेन 2021 (JEE Main Exam) परीक्षा पास करने वाले ही उम्मीदवार देश में आईआईटी के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र होंते हैं. इस साल 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 354 विदेशी उम्मीदवार भी शामिल हुए थे. जेईई एडवांस की परीक्षा IIT council द्वारा आयोजित कराई जाती है. जेईई एडवांस पास करने के बाद देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलता है.