जेईई मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा आज

Parmod Kumar

0
173

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आज जेईई मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए एनटीए ने 21 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। साथ ही परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अभ्यर्थी फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड और वोटर आईडी भी लेकर जाएं। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई भी ले जाने की अनुमति नहीं है। मोबाइल फोन/ईयर फोन/माइक्रोफोन/पेजर, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जानें की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लेकर जाएं। सेशन 2 परीक्षा के लिए 629778 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन देश में 500 शहरों और देश के बाहर 17 शहरों में किया जाएगा।