JEE Main 2024 जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट आने वाला है

Parmod Kumar

0
53
जेईई मेन का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको एनटीए कैंडिडेट लॉगिन करना होगा। ये काम सीधा रिजल्ट लिंक से
किया जा सकता है। हालांकि जेईई मेन सेशन 2 का फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट है
जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 का रिजल्ट आज सोमवार 12 फरवरी 2024 को जारी होने की पूरी संभावना है। हालांकि एनटीए ने जेईई रिजल्ट डेट टाइम की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। लेकन बीते वर्षों के ट्रेंड्स पर गौर करें तो एनटीए आंसर-की पर ऑब्जेक्शन क्लोज होने के बाद जल्द ही नतीजे घोषित कर देता है। अक्सर ये नतीजे शाम के समय जारी होते हैं
जेईई मेन्स सेशन 1 की आंसर-की (प्रोविजनल) NTA द्वारा 6 फरवरी को जारी कर दी गई थी। उसी तारीख से इस पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। अभ्यर्थियों को 8 फरवरी 2024 रात 11 बजे तक आंसर-की चैलेंज करने का मौका दिया
जेईई सेशन 1 रिजल्ट से पहले ही एनटीए जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस शुरू कर चुका है। 2 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर आप दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपके पास अप्लाई करने के लिए 2 मार्च 2024 तक का समय है।
एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई मेन पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था। इनमें से करीब 95.8 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यानी एग्जाम देने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 11.70 लाख के करीब रही