जून सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन एंट्रेंस परीक्षा 20 जून से शुरू होगी। इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि बहुत ही जल्द शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। पहले जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अप्रैल में होना था।छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई सभी डिटेल को ध्यान से देखें और कोई गलती होने पर तुरंत एनटीए से संपर्क करें। ध्यान रहे कि एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड के साथ आपको एक फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ के आपको एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।