झंडा फहराने आई पीएचडी स्टूडेंट ने मनोहर सरकार से मांगा बेटियों के लिए रोजगार!

Parmod Kumar

0
647
हरियाणा प्रदेश में करीब 6800 पंचायतें हैं, आज सभी गांवों में सबसे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाली बेटियों ने गांव के सरकारी स्कूल में झंडा फहराया, सरकार के आदेशनुसार उस दिन ये बेटी मुख्यतिथि होती है, आज सिरसा जिले के गांव नेजाडेला कलां गांव के सरकारी स्कूल में पीएचडी स्टूडेंट परवीन कुमारी ने ध्वजा रोहण किया, परवीन पिछले कई सालों से गांव के सरकारी स्कूल में झंडा फहराती आ रही है, आज सड़कनामा की टीम इस गांव में पहुंची, खास बातचीत में इस बेटी ने हरियाणा की उन बेटियों के लिए रोजगार मांगा है जो बेरोजगार होकर भी गांव के सरकारी स्कूल में झंडा फहराने आती है, क्या हरियाणा की मनोहर सरकार उन बेटियों के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं कर सकती? तभी सही मायने में बेटी बचाओ बेटिओ पढ़ाओ का नारा सार्थक हो पायेगा, देखिये क्या कहती है ये बेटी? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here