JIPMER Jobs 2026: जिपमर में निकलीं सीनियर रेजिडेंट की नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन; वेतन 1.30 लाख तक

parmodkumar

0
4

JIPMER Vacancy 2026: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी ने सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत संस्थान के विभिन्न चिकित्सा और दंत चिकित्सा विभागों में कुल 110 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक JIPMER द्वारा जारी किए गए गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 9 से 11 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जिपमर सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में एमडी, एमएस, डीएनबी, एमडीएस, डीएम या एम.सी.एच की डिग्री होना जरूरी है। कुछ खास विभागों, जैसे क्लिनिकल जेनेटिक्स, में अनुभव भी आवश्यक है।

विभाग के हिसाब से योग्यता इस प्रकार है: चिकित्सा और शल्य चिकित्सा विभाग में संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी, बाल रोग (नैदानिक आनुवंशिकी) में बाल रोग/स्त्रीरोग/चिकित्सा में डॉक्टरेट और आनुवंशिकी में 3 महीने का अनुभव, दंत विभाग में एमडीएस (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी) और सुपर स्पेशलिटी विभाग में संबंधित क्षेत्र में डीएम/एम.सी.एच की डिग्री अनिवार्य है।

कैसे होगा चयन?
जिपमर में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार पुडुचेरी के परिसर में आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा और साक्षात्कार के दिन सुबह 8:00 बजे तक समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

अंतिम चयन उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही रिक्तियों की उपलब्धता को भी ध्यान में रखा जाएगा।

जानें कितना मिलेगा वेतन?
जिपमर के सीनियर रेजिडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार (स्तर 11, सेल 1) वेतन मिलेगा। इसमें मूल वेतन 67,700 रुपये के साथ एनपीए और अन्य भत्ते शामिल हैं, जैसा कि लागू होता है (पुडुचेरी/कराइकल में)। पहले वर्ष में कुल वेतन लगभग 1,30,000 रुपये प्रति माह होगा।

आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क उनकी श्रेणी के अनुसार निर्धारित है। एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट, और सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क लगेगा।