हरियाणा के सिरसा स्थित भूमणशाह चौक से देर रात को जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमीर चावला की फार्च्यूनर गाड़ी गन पॉइंट पर तीन बदमाशों ने छीन ली, घटना के बाद पुलिस की कई टीमों ने बदमाशों का पीछा किया, इस बीच चौटाला चौकी की पुलिस पार्टी द्वारा नाकेबंदी के दौरान जब हनुमानगढ़ रोड पर फार्च्यूनर को रुकने को इशारा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, पुलिस ने भी अपने बचाव में जब फायरिंग की तो गाड़ी में सवार बदमाश जगसीर सिंह उर्फ़ सीरा को गोली लग गयी, घटना के बाद एक बदमाश फरार हो गया तो एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां आज सुबह उसको मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जहां उसने दोपहर बाद दम तोड़ दिया, सिरसा के एसपी अरुण नेहरा ने बताया कि पुलिस ने जब अपने बचाव में फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लगी। पुलिस की गोली से मरे बदमाश के खिलाफ 31 केस दर्ज थे और वह मोस्ट वांटेड था जिसकी तलाश पंजाब, राजस्थान और हरियाणा पुलिस को थी, इनका ये गिरोह इनदिनों राजस्थान में एक कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे। जानिए ये है पूरा मामला देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।