हरियाणा के टोहाना से जेजेपी के विधायक देवेंदर बबली के बेबाक बोल, अब जेजेपी को सरकार से समर्थन वापिस लेना चाहिए, प्रदेश सत्यानाश के ट्रैक पर है, दुष्यंत चौटाला उचाना में रैली करके दिखादे, लोग लठ लेकर तैयार बैठे हैं, लोहे के हेलमेट और उन अंडरगारन्मेंट चाहिए, मेरे वोट से सरकार नहीं गिरती, लोग कुर्सी से चिपके बैठे हैं, मैं हलके में जाकर लोगों से बात करूंगा, इस्तीफा देने के लिए एक मिनट भी नहीं लगाऊंगा, देखिये ये वीडियो सौजन्य: पीटीसी हरियाणा