जेजेपी विधायक का छलका दर्द, बोले- दुष्यंत को समर्थन लेना चाहिए वापस, लोग गांवों में घुसने नहीं देते

Parmod Kumar

0
849

जजपा के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने बजट सत्र के दौरान अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। बबली ने सदन में किसान आंदोलन के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि किसानों के हालात चिंताजनक है और ये आंदोलन प्रदेश के हित में नहीं है। विधायक देवेंद्र बबली ने तो यहां तक कह दिया था की दुष्यंत को अब सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। सरकार की अब प्रदेश में स्थिति अच्छी नहीं है प्रदेश के किसान बुरी तरह से बेहाल है। सीमाओं पर किसान बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बैठे हैं। यह चिंताजनक है और बहुत पीड़ादायक है। हम जब गांव में जाते हैं तो हमें कहा जाता है कि आप गांव में मत आना। हमें गांव में कार्यक्रमों में सामाजिक कार्यक्रमों में आने से रोका जाता है। मैं मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट से मांग करता हूं कि इस किसान आंदोलन का समाधान करवाया जाए। सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे हलके के साथ हरियाणा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार में साझीदार होने के बावजूद मेरे हल्के में विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा क्या टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे एक लाख से ज्यादा वोटों से जिता कर गलती कर दी है? क्या मेरे हल्के का विकास इसीलिए नहीं हो रहा कि मैं इतनी बड़ी जीत दर्ज करके आया हूं? उन्होंने कहा कि अगर यही वजह है तो मैं अपने हलके के विकास के लिए अपनी सदस्यता छोड़ने को भी तैयार हूं। मैं सीट छोड़ दूंगा लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य न रोकें जाएं। गौरतलब है कि देवेंद्र बबली ने पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बड़े अंतर से हराया था। वहीं जजपा विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि मैं दिल से बात करता हूं, दिमाग से नहीं। मेरे मन में जो बात होती है मैं वही कहता हूं। निश्चित ही किसान आंदोलन चलते रहना प्रदेश के हित में नहीं है। हरियाणा विधानसभा में आज भाजपा जजपा गठबंधन सरकार की अग्निपरीक्षा होगी आज कांग्रेस की तरफ से सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। सदन में आज कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी और वोटिंग होगी इसी के चलते तीनों ही पार्टियों ने अपने अपने विधायकों को व्हिप पर जारी कर दिया था। सदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जहां सरकार को चिंता की लकीरे माथे पर देखी जा रही है। वहीं कांग्रेस भी लगातार किसानों के समर्थन में विधायकों को एकजुट करने में लगी है। सदन में जजपा के विधायकों और निर्दलीय विधायकों के वोटिंग को लेकर देखने वाली स्थिति होगी जज्बा के कुछ विधायकों ने कल सदन में ही कड़ा रुख अख्तियार किया था।