उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजन और भाई दूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व सभी के लिए सुख एवं समृद्धि लेकर आए। सिरसा स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान चुनावों में हलोपा के 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एक प्रत्याशी का फार्म अधूरा रहने के कारण निर्दलीय के रूप में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि जजपा के दिग्गज नेताओं की टीम 15 नवंबर से राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच दिनों तक वे स्वयं पार्टी प्रत्याशियों के लिए राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। विपक्षी दलों द्वारा जजपा के राजस्थान में चुनाव लड़ने को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल ने हरियाणा ओर राजस्थान में कभी भी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्वयं चौ. देवीलाल सीकर से लोकसभा का चुनाव से लड़ चुके हैं और डॉ. अजय सिंह चौटाला भी दो बार राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
राजस्थान चुनाव प्रचार में जजपा कल से झोंकेगी ताकत : दुष्यंत
lalita soni