JJP की प्रदेश स्तरीय बैठक आज: नगर निकाय चुनावों को लेकर होगी चर्चा

Parmod Kumar

0
236

हरियाणा की 28 नगर पालिकाओं और 18 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने कमर कस ली है। 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव के संबंध में जेजेपी की आज पंचकूला में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला करेंगे। बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, पार्टी के मंत्री एवं विधायक मौजूद रहेंगे। इनके अलावा नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी चुनावी नगर निकाय क्षेत्रों में बनाए गए पार्टी के प्रभारी, सामान्य बॉडी के सभी जिला प्रधान व चुनावी क्षेत्र वाले हलका प्रधान, जेजेपी यूएलबी प्रकोष्ठ के सभी जिला अध्यक्ष और चुनावी क्षेत्र वाले हलका अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे। भाजपा और जजपा नगर निकाय चुनाव संयुक्त रुप से लड़ेंगे। बीते दिनों जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा था कि जजपा भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। जल्द ही सीटों पर चर्चा की जाएगी।