हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने साधा मुख्यमंत्री के ऐलनाबाद हलके के दौरे को लेकर निशाना, साथ केजरीवाल पर भी कसा तंज, दोनों को बताया ‘बेल्ला’ अभय चौटाला ने कहा: मुख्यमंत्री पहले भी आया था जो घोषणाएं की थी एक भी काम नहीं हुआ, देखिये चौटाला ने यूं ली चुटकी, बोले: कोई भी ऐलनाबाद से कुछ हासिल करने की सोचता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
‘जो बेल्ले लोग हैं उनको मेरा ही हलका ही दिखता है, यहां से कुछ हासिल कर ले जायेंगे’
parmod kumar






































