खुशी मातम में बदली: बाल्टी में गिरने से सवा साल के मासूम की मौत; पिता सेंक रहे थे अलाव, मां बहन के घर गई थी

parmodkumar

0
4

एक ओर परिवार मकर संक्रांति की खुशियां मना रहा था तो दूसरी ओर सवा साल का मासूम आदित्य बाल्टी में गिलास उठाने को झुका और उसमें गिर गया। इस दौरान उसकी बाल्टी में ही डूबकर मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहर से सटे सराय औरंगाबाद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सवा साल के आदित्य को खो चुके परिजन गहरे सदमे में हैं। सूचना पर थाना सेक्टर-6 पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मान रही है।

पिता बाहर सेक रहे थे अलावा
पीड़ित परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला है और फिलहाल सराय औरंगाबाद में किराए पर रह रहा है। हादसे के वक्त बच्चे के पिता घर के बाहर अलाव सेंक रहे थे जबकि मां पास ही अपनी बहन के घर गई हुई थी। इसी दौरान मासूम बच्चा घर के अंदर बने कमरे में चला गया। कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखी थी, जिसमें बच्चा असंतुलित होकर गिर पड़ा।

कुछ देर बाद मृतक आदित्य की मां भवानी जब घर पहुंची तो पिता से आदित्य के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वह अंदर कमरे में है। जब मां भवानी घर के अंदर आदित्य को देखने पहुंची तो वह बाल्टी के अंदर गिरा था और उसका मुंह बाल्टी में और पैर ऊपर थे। बाल्टी में एक गिलास गिरा हुआ था। आशंका है कि आदित्य गिलास से पानी ले रहा था और वह बाल्टी में गिर गया। उसे निकालने के दौरान ही यह हादसा हुआ है।

ले गए अस्पताल पर कुछ हाथ नहीं आया
परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आदित्य के पिता मदन सिंह पेंटिंग का काम करते हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। परिवार में एक तीन वर्षीय बेटी सौम्या है।

अधिकारी के अनुसार
प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है। किसी तरह की आपराधिक आशंका सामने नहीं आई है, फिर भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।