न करें फोन चार्जिंग की ये गलती, FBI ने जारी की चेतावनी, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली !

parmodkumar

0
15

आज के वक्त में स्मार्टफोन से बैंक अकाउंट लिंक रहते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बेहद सतर्कता से करना चाहिए , क्योंकि स्मार्टफोन चार्जिंग आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसे लेकर FBI की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया, जो पब्लिक चार्जर से स्मार्टफोन चार्जिंग को लेकर आगाह करता है।

स्मार्टफोन चार्जिंग को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। दरअसल आज के वक्त में टाइप-सी एक स्टैंडर्ड चार्जर बन गया है। ऐसे में लोग अपने साथ खुद का चार्जर नहीं लेकर चलते हैं। क्योंकि टाइप सी चार्जिंग केबल हर जगह मौजूद रहता है। ऐसे में कहीं भी स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। हालांकि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल FBI ने चेतावनी जारी करके बताया है कि लोगों को पब्लिक प्लेस पर फोन चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

स्मार्टफोन हो सकता है हैक

रिपोर्ट की मानें, तो अगर आप भी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या किसी अन्य पब्लिक प्लेस पर लगे चार्जिंग प्वाइंट पर अपने फोन या लैपटॉप को चार्ज करते हैं तो आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है। दरअसल पब्लिक चार्जर में कई तरह के मैलवेयर इंस्टॉल किये जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन में एंट्री मार सकते है। FBI की मानें, तो पब्लिक में मौजूद USB चार्जिंग स्टेशन की मदद से साइबर अपाधी मैलवेयर और जासूसी सॉफ्टवेयर फैलाने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर को खुद का चार्जर साथ लेकर चलना चाहिए।

क्या है जूस जैकिंग की समस्या?

इस समस्या को जूस जैकिंग के नाम से जाना जाता है। यह मौजूदा वक्त में एक गंभीर साइबर समस्या बन चुकी है। साइबर क्रिमिनल जूस जैकिंग की मदद से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी कर लेते हैं। इस डेटी की मदद से मैलिशियस एक्टिविटी को अंजाम दिया जाता है। साइबर क्रिमिनल उसी केबल की मदद से आपकी डिवाइस में मैलवेयर भेजते हैं, जिससे आप स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपने पब्लिक चार्जर से iPhone को चार्ज किया, तो आपके चार्जिंग केबल की मदद से iPhone में मैलवेयर को इंस्टॉल कर दिया जाता है। इसके बाद आपके iphone से ईमेल, टेक्स्ट संदेश, फोटो और कॉन्टैक्ट की जानकारी को चोरी किया जा सकता है।