2 घंटे में सिर्फ 2 किलोमीटर चले… दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की मजेदार वजह आई सामने

parmodkumar

0
6

गुड़गांव: देशभर के एयरपोर्ट्स पर गुरुवार से यात्रियों की परेशानी के समान हालात गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भी देखने को मिले, जहां हजारों वाहन घंटों तक रेंगते रहे। इस ट्रैफिक जाम के पीछे जो वजह थी वो बड़ी ही मजेदार थी। दरअसल एक्सप्रेसवे के आसपास हो रहे शादी समारोहों ने हालात इस कदर बिगाड़े कि यह अहम मार्ग एक वर्चुअल पार्किंग लॉट में बदल गया। गुरुवार आधी रात से ही जाम की स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई। एक मशहूर होटल के बाहर शादी में आए मेहमानों की गाड़ियां सर्विस लेन और मुख्य सड़क तक फैल गईं, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। अंबियंस मॉल-सिरहौल बॉर्डर से लेकर दिल्ली के राजोकरी तक करीब 2 किलोमीटर का सफर लोगों को दो घंटे में तय करना पड़ा। इस दौरान न तो गुरुग्राम और न ही दिल्ली की ओर एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर आया, जिससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई।


112 पर कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली

खास बात यह थी कि यह अव्यवस्था तब हुई जब कुछ ही घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उच्च स्तरीय दौरे के सिलसिले में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे और राजधानी में सुरक्षा बेहद कड़ी थी। उद्योग विहार से निकलने वाले कई यात्रियों ने बताया कि 112 पर कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। एक यात्री ने बताया कि 9 बजकर 45 मिनट पर ऑफिस से निकलने के बाद जैसे ही एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, शंकर चौक फ्लाईओवर से ही भारी जाम था। टोल प्लाजा के बाद तो गाड़ियां एकदम रुक गईं। सर्विस लेन पर दिल्ली की ओर जाने वाले कई लोग घंटों एक ही जगह खड़े रहे। कुछ लोग कारों से उतरकर पैदल ही चलने लगे।

पुलिस ने क्या बताया
कई प्रयासों के बाद कंट्रोल रूम से संपर्क करने पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पास के एक लग्जरी होटल में शादी थी और मेहमानों ने अपनी कारें हाईवे पर ही खड़ी कर दी थीं। पुलिस ने बाद में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को टो करने और जब्त करने की बात कही। हालांकि होटल ‘द उमैरो’ ने यह कहते हुए जिम्मेदारी से इनकार कर दिया कि इलाके में कई अन्य शादियां भी हो रही थीं और अधिकांश गाड़ियां उन्हीं समारोहों की थीं। समस्या केवल गुरुवार रात तक सीमित नहीं रही। शुक्रवार को भी एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार ‘ग्लेशियर’ जैसी धीमी रही। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एसीपी सतपाल यादव ने बताया कि शुक्रवार का जाम मुख्य रूप से दिल्ली की ओर एनएचएआई के तहत चल रहे कार्यों के कारण था। उन्होंने कहा कि पीक ऑवर में काम रोकने के लिए दिल्ली और एनएचएआई अधिकारियों से बात की गई है।