कभी दुष्यंत चौटाला ने कहा था, जब किसान जागता है तो सरकारों की कमर तोड़ता है, आज वो दिन आ गया!

Parmod Kumar

0
906
हरियाणा के सिरसा में पिछले 6 अक्टूबर से चल रहे किसान आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रोमिला सहारण ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के डिओलॉग को सुनाया, कभी दुष्यंत चौटाला कहते थे कि जब किसान जागता है तो वो सरकारों की कमर तोड़ता है, आज वो दिन आ गया है, जब मेरे देश का किसान जाग गया है, कैथल के कलायत से पहुंच रही है धरने पर, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह