हरियाणा के सिरसा में डीसी रहे अशोक गर्ग ने व्हाट्सएप्प से शिकायतें सुनने का अनोखा प्रयास शुरू किया था, लेकिन जैसे ही डीसी साहब का तबादला हो गया अब शिकायतें भी लटक रही हैं, आज सड़कनामा की टीम ने शहर में जाकर उस स्थान का निरीक्षण किया जहां की फोटो खींचकर लोगों ने व्हाट्सएप्प की थी, देखिये रिअलिटी चेक, यहां छात्राओं ने जो बात कही उसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे, देखिये ये रिपोर्ट नेहा गर्ग के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
कैसे सुधरेंगे हालात? व्हाट्सएप्प पर शिकायतें भेजी, डीसी बदले फिर भी नहीं हुआ निपटारा!
Neha Garg




































