Kaithal News: नया कैथल रेलवे हॉल्ट पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव, यात्री परेशान!

parmodlkumar

0
19

कैथल। शहर के करनाल रोड पर स्थित नया कैथल रेलवे हॉल्ट पर पिछले लंबे समय से मुलभूत सुविधाओं का अभाव है। सबसे बड़ी समस्या तो प्लेटफार्म के काफी नीचा होने की है। प्लेटफार्म नीचा होने से दिव्यांगों और बुजुर्गाें को खासी दिक्कतें होती हैं। नया कैथल रेलवे हॉल्ट पर न पानी पीने की सुविधा है और न ही महिला शौचालय की। ऐसे में महिलाओं को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को रेल यात्री कल्याण समिति कई बार संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।
2014 में बना था रेलवे हॉल्ट-
करनाल रोड पर नया कैथल रेलवे हॉल्ट का निर्माण गत 2014 में करवाया गया था। इस रेलवे हॉल्ट पर यात्रियों को ट्रेन के आने से पहले टिकट नहीं मिल पाती है। उन्हें ट्रेन के आने से 10 से मिनट पहले ही टिकट मिलती है। इस कारण कई बार यात्रियों को जींद और कुरुक्षेत्र जाने में बे-टिकट यात्रा करनी पड़ती है। इस समस्या पर रेलवे के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां पर ट्रेनों के आवागमन के समय ट्रेन की खिड़की अधिकतर समय बंद रहती है। इसके साथ ही स्टेशन पर गंदगी की समस्या से भी कोई निजात नहीं मिल पा रही है।

नया कैथल हॉल्ट यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई है। परंतु यहां पर प्लेटफार्म काफी नीचा है। इस कारण बुजुर्गाें और दिव्यांगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। लोगों का आरोप है कि यहां टिकट न मिलने से यहां पर यात्री बेटिकट यात्रा करनी पड़ती है। मांग की कि यहां पर टिकट के लिए रेलवे की ओर से स्थायी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए, जिससे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट मिल पाए।

वे रोजाना सुबह के समय ट्रेन के माध्यम से कुरुक्षेत्र में नौकरी करने के लिए जाती है। वह शाम के समय कुरुक्षेत्र से वापस आने वाली ट्रेन में वापस कैथल आती हैं। यहां पर महिलाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।

कैथल रेलवे हॉल्ट पर ठेकेदार के माध्यम से देखरेख का जिम्मा रेलवे ने सौंपा है। टिकट न मिलने की परेशानी कई बार टिकट खत्म होने के कारण आती है। इसको लेकर जल्द ही आला अधिकारियों से पत्राचार करने के बाद जल्द व्यवस्था की जाएगी।
– सतीश कुमार, अधीक्षक, कैथल रेलवे स्टेशन, कैथल।