हरियाणा रोडवेज ने लॉक डाउन के करीब 50 दिन बाद बसों को सड़क पर चलने की तैयारी कर ली है, कल सुबह 8 बजे से सिरसा बस स्टैंड से एक रोडवेज बस पंचकूला के लिए रवाना होगी, खास बात ये है कि इस बस में सफर करने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल से ही टिकट की बुकिंग करनी होगी, सिरसा से पंचकूला के लिए कुल 290 रूपये किराया लगेगा, आज रोडवेज की और से सभी बस स्टैंड के काउंटर पर सोशल डिस्टेंस के लिए निशान लगा दिए गए हैं, एक बस में 25 सवारियां बैठायी जाएगी, हरियाणा रोडवेज के अधिकारीयों का कहना है कि बस में बिना मास्क के नहीं बैठने दिया जायेगा, प्रॉपर तरीके से बस में चढ़ने से पहले हैंड सनेटाइज किया जायेगा, मास्क भी बांटे जायेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
कल से सड़कों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, सिरसा से बस जाएगी पंचकूला, देखिये पूरी अपडेट
Parmod Kumar