‘कालांवाली में कोई बाहरी आएगा तो चौधरी रणजीत सिंह मदद नहीं करेगा’

parmod kumar

0
698
हरियाणा के पूर्व सांसद चौधरी रणजीत सिंह ने अपने राजनीतिक हलके में मीटिंग कर वर्कर की राय जानी, यहां से उम्मीदवार यहीं का होना चाहिए अगर कोई बाहरी आएगा तो चौधरी रणजीत सिंह मदद करने नहीं आएगा, और हां अगर लोकल उम्मीदवार हुआ तो मैं उसकी मदद में यहां भी आऊंगा, मुझे रानियाँ और कालांवाली में कोई फर्क नहीं है, किसी काम के लिए मेरे पास आओ, चौधरी रणजीत सिंह ने इनेलो पर साधा निशाना, इनेलो चौटाला में ही कमजोर हो गयी, आज ऐलनाबाद और डबवाली भी हार रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।