बता दें कि चरखी दादरी के गांव खेड़ी बत्तर में कंगना रनौत के भाई का ससुराल है। गांव खेड़ी बत्तर की रितू कंगना की भाभी हैं। रितू के परिवार में शादी है और इस समारोह में शामिल होने के लिए कंगना रनौत अपना बहन व अन्य परिजनों के साथ सोमवार शाम गांव खेड़ी बत्तर पहुंचीं थीं। जहां कंगना और उनका परिवार ठहरा है वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कंगना रनौत अपने परिजनों के साथ शहर के बाला वाला मंदिर पहुंचीं और यहां करीब वो 40 मिनट तक रुकी रहीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा की जबकि वहां पहुंचीं महिला श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खींचवाई। इसके बाद वो काठमंडी क्षेत्र स्थित श्याम मंदिर पहुंचीं।
प्रकाश फैंसी एम्पोरियम पर परिजनों ने की शॉपिंग
रोहतक रोड स्थित प्रकाश फैंसी एम्पोरियम पर कंगना की बहन और भाभी रितू ने परिजनों संग शॉपिंग की। उस दौरान कंगना बाहर अपनी गाड़ी में बैठी रहीं और उनके सुरक्षाकर्मियों के अलावा दादरी पुलिस जवान गाड़ी के बाहर सुरक्षा घेरा बनाए रहे। इसके बाद वो लाला लाजपतराय चौक पर पहुंचीं और वहां भी कंगना गाड़ी में बैठीं रहीं जबकि परिजन गांधी मार्केट में एक टेलर के पास पहुंचे।
विक्ट्री साइन दिखा मुस्कुराईं
गाड़ी में अभिनेत्री कंगना रनौत होने की बात पता चलते ही राहगीर भी रुक कर उनकी एक झलक पाने को बेताब रहे। हालांकि बीच-बीच में वो गाड़ी का शीशा उतारकर किसी को देखकर मुस्कुराईं तो लोगों के अभिनंदन का उन्होंने विक्ट्री साइन बनाकर स्वागत किया।