कंगना रनौत पिछले कुछ महीनों से बहुत विवादों में हैं. उनसे जुड़ी हर खबर अब सुर्खियों में है. हाल ही में कंगना रनौत ने किसानों को लेकर कई सारे विवादित बयान दिए थे. जिसके बाद से उन्हें किसान संगठनों का विरोध झेलना पड़ रहा है. कल कंगना के खिलाफ किसान कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए. कंगना की गाड़ी को पंजाब में किसानों के एक संगठन ने घेर लिया था जिसके बाद कंगना मुश्किल में फंस गईं थीं. पंजाब से निकलने के बाद कंगना अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच चुकी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
कंगना ने आज सुबह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करके एक पोस्ट लिखा. उस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो दिल्ली से मथुरा जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए. वो मथुरा जाकर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करेंगी. उन्होंने कार में बैठी हुई एक तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा कि एक खूबसूरत सुबह ड्राइविंग करके दिल्ली से मथुरा जाते हुए. कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए. कितना बेहतरीन दिन है आज. ये पहली बार है जब कंगना मथुरा जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए.
वृंदावन में कंगना का हुआ भव्य स्वागत
कंगना ने अपनी स्टोरी में एक पारंपरिक ड्रेस पहने हुए तस्वीर लगाई और लिखा कि वो श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि ये पहली बार है जब वो वहां जा रही हैं. उन्होंने वहां पहुंचने की तस्वीरें साझा कीं. उन तस्वीरों में दिख रहा है कि उनका वहां भव्य स्वागत हुआ है. एक तस्वीर में एक लड़के ने उन्हें मिठाईयां खिलाई. उन्होंने तस्वीर लगाते हुए लिखा कितना प्यारा है ये लड़का. कंगना के माथे पर तिलक है और वो बहुत खुश नजर आ रही हैं. उनके आस पास बहुत लोगों की भीड़ है.
कल कंगना ने पंजाब की महिलाओं से की थी मुलाकात
आपको बता दें, कल कंगना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो कुछ पंजाबी औरतों से प्यार से बात करती दिखाई दे रही हैं. वो अपने कार का शीशा खोल कर उनसे हाथ मिला कर बात कर रही हैं. इस वीडियो पर उन्होंने लिखा है कि सबने मुझे रोका फर मैंने बात की. इस दौरान उन महिलाओं और कंगना में अच्छे बातचीत होती दिखाई दी. इसके बाद कंगना ने खुद को सुरक्षित बताया और वहां से सही सलामत निकलने की जानकारी साझा की.