हरियाणा के झज्जर के सिलानी गेट निवासी कनिका ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उनको 464वां रैंक हासिल हुआ है। कनिका के यूपीएससी में पास होने पर परिवार को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। परिवार में खुशी का माहौल है। कनिका की प्राथमिक शिक्षा झज्जर से हुई है।
उसके बाद तीसरी से आगे की पढ़ाई दिल्ली से हुई है। उन्होंने एमए की पढ़ाई के साथ ही प्राइवेट जॉब करनी शुरू कर दी थी। नेट क्लीयर होने के बाद उन्होंने नवंबर 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नौकरी शुरू की। कनिका ने बताया कि वह 2021 से ही जॉब के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।
उन्होंने कभी कोचिंग नहीं ली।वह करोल बाग से सभी कोचिंग सेंटरों के टैस्ट पेपर लाती थी और उनको घर पर ही सॉल्व करती थी। इंटरनेट के माध्यम से उनको काफी सहायता मिली। यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती थी तो माता-पिता से सहयोग लेती थी।
कनिका के पिता नरेंद्र यादव रिटायर शिक्षक हैं और उनकी माता अनिका दिल्ली में ही सरकारी पीजीटी शिक्षिका है। कनिका के चयन होने पर दादा राजेंद्र यादव, पिता नरेंद्र यादव, माता अनिका यादव, चाचा अमन कुमार, संदीप यादव, बिरोहड के पूर्व सरपंच प्रदीप ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
कनिका ने बताया कि आईएएस या आईपीएस बनने का उसका बचपन का सपना था। पूरे परिवार ने यह सपना देखा है। परिवार के सहयोग के चलते उसका सपना पूरा हुआ।

















































