भारत में ही बस जाएंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन? अपने देश में सता रहा गिरफ्तारी का डर !

0
12

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अपने देश यानी बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट खेलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा का वादा नहीं मिला है. ऐसे में कानपुर टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी हो सकता है !

बांग्लादेश टीम इस समय भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरा टेस्ट कानपुर में हुआ, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही बांग्लादेश के धाकड़ क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर भी खत्म हो गया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान किया था.

दरअसल, शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि… वो अपने देश यानी बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट खेलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा का वादा नहीं मिला है. ऐसे में.कानपुर टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी हो सकता है.