एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर साथ में नजर आते हैं। दोनों के फैंस उनकी शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब शादी को लेकर करण कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वह तेजस्वी से शादी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके पास टाइम तो हो। बिग बॉस 15 में शुरू हुई ये लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी। तब से अबतक दोनों एक-दूसरे के साथ हैं।
साल 2021 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बिग बॉस के घर में प्यार पनपा था। दोनों ने बिग बॉस हाउस में ही एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया था। अब तेजस्वी प्रकाश संग शादी को लेकर करण कुंद्रा ने कहा है कि वह मार्च में शादी करने को तैयार हैं। कुंद्रा ने कहा,”मैं तो मार्च में करने को तैयार हूं, मैं तो बिग बॉस में ही, जब पापा ने देखकर बोला था ‘हार्ट ऑफ फैमिली’। मैंने कहा इतनी अंग्रेजी? मम्मी ने पसंद किया था। अंकल आंटी को भी देखा तो लगा शरीफ से हैं, पटा लूंगा इनको तो मैं।”
करण ने आगे कहा,”फिर उसके बाद इन्होंने नागिन साइन कर लिया। इनका नागिन खत्म होने को नहीं आ रहा, इतना सक्सेसफुल सीजन होने की क्या जरूरत थी? फिर न मुझे न पूछो आप, इसने की है उसी से पूछो आप। भाई सब जाए तो एक बंदा बैठा हुआ है वहां शादी कर लो।” ये कहते हुए करण हंसने लगे।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.