हरियाणा के जींद उपचुनाव को लेकर इनेलो प्रत्याशी उमेद सिंह रेडू के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे कर्ण चौटाला, मनोहरपुर में द सड़कनामा की टीम से मिले, दुष्यंत-दिग्विजय सिंह को किया खुला चैलेंज, मेरे सामने कहीं भी बैठकर बात करे, खुली बहस के लिए भी मैं तैयार, अगर हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़कर दिखाए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंद्र् दत्त।