करनाल: सीएम खट्टर के कार्यक्रम में किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने पर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज… दागे आंसू गैस के गोले द्वारा

Rajni Bishnoi

0
1020
करनाल के गांव कैमला में आयोजित कार्यक्रम में खट्टर कृषि कानूनों के फायदे गिनाने वाले थे। वहां आए सैकड़ों किसानों ने न केवल काले झंडे दिखाए बल्कि सीएम के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन भी किया

करनाल

दिल्‍ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों और सरकार के बीच बढ़ते तनाव की खबरें तो आ ही रही थीं वहीं हरियाणा के करनाल में भी पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच टकराव हुआ है। करनाल के कैमला गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक कार्यक्रम होना था लेकिन वहां बड़ी संख्‍या में किसान पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।

ये किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। करनाल के इस गांव में आयोजित महापंचायत में खट्टर कृषि कानूनों के फायदे गिनाने वाले थे। वहां आए सैकड़ों किसानों ने न केवल उन्‍हें काले झंडे दिखाए बल्कि नारेबाजी भी की। सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षबालों और स्‍थानीय पुलिस ने पहले उन्‍हें लाठीचार्ज कर तितर-बितर करना चाहा। बाद में उन्‍हें आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

इस मामले में रविवार सुबह कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘माननीय मनोहर लाल जी, करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का ढोंग बंद कीजिए। अन्‍नदाताओं की संवेदनाओं एवं भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्‍यवस्‍था बिगाड़ने की साजिश बंद करिए। संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्‍नदाता से करिए।’