करनाल पुलिस ने दबोचे शराब का अवैध कारोबार करने वाले 33 आरोपी

Parmod Kumar

0
39
पुलिस ने जिले में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 33 आरोपियों को काबू किया है। बताया गया है की आरोपियों के कब्जे से 350 शराब की बोतल बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश के अनुसार ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया । जिसमें करनाल पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शराब की अवैध तरीके से बिक्री करने वाले 33 आरोपियों को काबू किया गया। बताया गया है की उनके विरुद्ध अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत थानों में मुकदमे दर्ज किया गए है। आरोपियों से 350 बोतल देसी शराब, 24 बोतल कच्ची शराब, 12 बोतल अंग्रेजी और 40 लीटर लाहन बरामद की गई।