Karnal: मेडिकल कॉलेज में यौन शोषण मामला, आरोपी ओटी मास्टर निलंबित

Parmod Kumar

0
124

करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओटी मास्टर पर लगे आरोप प्राथमिक जांच में सही पाए गए हैं। ऐसे में आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं विधानसभा के विधायकों की कमेटी ने संस्थान के निदेशक डॉ. जेसी दुरेजा को तलब कर लिया है। उन्हें 10 फरवरी को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में होने वाली बैठक में बुलाया गया है। बैठक में निदेशक को कॉलेज की कमेटी की ओर से की गई जांच रिपोर्ट और उसके बाद की गई कार्यवाही के बारे में पूछा जाएगा।

गुरुग्राम में होने वाली बैठक के संदर्भ में निदेशक को ई-मेल के माध्यम से सूचना दी गई है। इधर, सूत्रों का कहना है कि कॉलेज की यौन प्रताड़ना शिकायत निवारण समिति की ओर से की गई प्राथमिक जांच में आरोपी ओटी मास्टर पर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं।

ऐसे में अब आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। हालांकि यह निर्णय विधायकों की कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के निदेशक शुक्रवार को होने वाली बैठक में कॉलेज की यौन प्रताड़ना शिकायत निवारण समिति के सदस्यों को भी साथ ले जाना चाहते हैं। हालांकि बैठक में उन्हें अकेले बुलाया गया है।

21 जनवरी को विधानसभा की ओर से गठित 11 विधायकों की कमेटी ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल और आईटीआई का दौरा किया था। मेडिकल कॉलेज में कमेटी को छात्राओं ने लिखित में ओटी मास्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सात पेज की शिकायत सौंपी थी।

इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कमेटी ने निदेशक को बुलाकर कॉलेज की यौन प्रताड़ना शिकायत निवारण समिति को 15 दिन में जांच करके रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे। दो फरवरी को जांच पूरी हो चुकी थी।