कार्रवाई:आधी रात को सिरसा पुलिस ने होटल में मारा छापा, पांच पिस्टल के साथ आरोपी काबू

Rajni Bishnoi

0
508

अवैध हथियार सप्लाई मामले में बड़ी कार्रवाई

वहां से पंजाब के गुरदासपुर निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी को काबू कर उसके पास से पांच अवैध पिस्टल बरामद कर लिए। अवतार सिंह के पास से पुलिस को 32 बोर, 315 व .22 के पिस्टल मिले हैं। एक जिंदा कारतूस सहित 47 चले हुए कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस की टीम जब गिरफ्तारी के लिए होटल पहुंची तो होटल संचालकों सहित अन्य ने टीम के साथ बहसबाजी भी की और टीम का विरोध किया। मगर पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और उसे सिरसा ले आई। अब केस दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी दारा से कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि उसने पंजाब में कई लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं। सीआईए सिरसा की टीम उक्त लोगों को गिरफ्त में लेने के लिए ठिकानों पर दबिश देने लगी हुई है।

पुलिस ने तीन दिन पहले एमआईटीसी कॉलोनी में स्कूटी पर सवार दो लोगों को अवैध हथियारों सहित काबू किया गया था। गिरफ्त में आए लोगों की पहचान दारा सिंह उर्फ दिलदार निवासी वैदवाला व अमरजीत सिंह निवासी खैरपुर जिला सिरसा के रूप में हुई।इनके पास से 14 अवैध पिस्टल व 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने जब इनका रिकार्ड खंगाला तो दारा पर 11 से अधिक केस दर्ज मिले। पुलिस ने दारा का अपराधिक रिकार्ड चैक किया तो खुलासा हुआ कि दारा पिछले 10 से 12 साल से जिला में अवैध हथियारों का धंधा कर रहा है।